नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से हैकर्स द्वारा ‘छेड़छाड़’ की गई है. वहीं, समय रहते इस छेड़छाड़ पर नियंत्रण पा लिया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट किया गया कि “पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई. तुरंत ही मामले की जानकारी ट्विटर को दी गई और अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया. अकाउंट से छेड़छाड़ के दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट अब ठीक कर दिया गया है और गलत ट्वीट्स को हटा दिया गया है.
दूसरी ओर भारतीय युवा कांग्रेस के नेता श्रीनिवास ने लिखा कि “गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी ?,” तहसीन पूनावाला ने भी कहा, “क्या माननीय पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक कर #Bitcoin का वादा किया गया!”