MP News: मध्यप्रदेश के इन चार मजदूरों की चमकी किस्मत, खेत में मिले 7 बेशकीमती हीरे

Mohit
Published on:

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक ही दिन में दो मजदूरों को तीन बड़े हीरे मिले है. वहीं, दो अन्य लोगों को चार छोटे हीरे मिले हैं. जानकारी के अनुसार, सभी हीरे एक ही खदान क्षेत्र कृष्ण कल्याणपुर पुतली खदानों से मिले हैं.

हीरा कार्यालय के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि, “रहुनिया गांव निवासी किसान मुलायम सिंह गौड़ को सबसे बड़ा 13. 54 कैरेट का हीरा मिला है, जो की बेशकीमती और जिम क्वालिटी का है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल इन सभी हीरों को जमा कर दिया गया है. अब इन्हे आने वाली नीलामी में इन्हें रखा जाएगा। बता दें कि छह दिसंबर को मजदूर और किसानों को सात हीरे मिले थे.