Indore News: चार दिन की मुश्किलों के बाद पकड़ में आया तेंदुआ, नवरतन बाग में किया था प्रवेश

Mohit
Published:

इंदौर: कुछ दिनों से गायब तेंदुआ आज इंदौर के नवरतन बाग़ में दिखाई दिया. जिसके बाद वन विभाग की लगातार खोज के बाद तेंदुए को नवरतन बाग से पकड़ लिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, करीब चार दिन पहले यह तेंदुआ बुरहानपुर से लाया गया था. तेंदुए के गायब होने के बाद से उसकी खोज लगातार वन अधिकारियों द्वारा जारी है.

जानकारी के अनुसार, आज सुबह नवरतन बाग़ में वन विभाग की महिला कर्मचारियों को तेंदुआ दिखाई दिया। जिसके बाद कर्मचारियों के अनुसार, तेंदुआ दीवार फांदकर भाग निकला है. वहीं, तेंदुए की खोज में एक बार फिर जुट गई.