आईआईएम इंदौर के एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP-2020) का प्लेसमेंट हुआ पूरा

Share on:

एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP) आईआईएम इंदौर में एक साल का पूर्णकालिक आवासीय एमबीए प्रोग्राम है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से 5 साल के कार्य अनुभव वाले एग्जीक्यूटिव्स के लिए बनाया गया है और इसका उद्देश्य संस्थानों में वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए उन्हें तैयार करना है।

पिछले वर्ष सितंबर-अक्टूबर 2019 के दौरान EPGP की 2019-2020 बैच ने अपना ‘एडवांस लीडरशिप प्रोग्राम’ का इंटरनेशनल इमर्शन मॉड्यूल यूरोप के शीर्ष ट्रिपल-मान्यता प्राप्त वैश्विक बिजनेस स्कूलों में से एक, SDA Bocconi, मिलान, इटली में पूरा किया।

इस बैच में आईटी / आईटीईएस, ऊर्जा, तेल और गैस, इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, कंसल्टेंसी, विनिर्माण, इस्पात, खाद्य और पेय, दूरसंचार और बीएफएसआई जैसे क्षेत्रों से 43 प्रतिभागी शामिल थे । प्रतिभागियों को सेल्स एंड मार्केटिंग, कंसल्टिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, बिज़नेस एडवाइज़री, क्वालिटी कंट्रोल, आईटी सिक्योरिटी, बिज़नेस डेवलपमेंट और बैंकिंग डोमेन में रोल ऑफर किए गए।

वर्ष 2019-20 के ईपीजीपी प्लेसमेंट सत्र में आईटी, बैंकिंग और वित्त, शिक्षा, विपणन, परामर्श, बिजली, विमानन, और निर्माण से रीक्रुटर आए थे । इनमें से कुछ जॉब FIIT-JEE, HSBC, Accenture – Technology, Virtusa, TCS, Cybertech, Vector Consulting, Infosys Domain Consulting, Atos Syntel और Wolters Kluwers से भी प्राप्त हुए हैं। छात्रों को टेरेटोरियल बिज़नस हेड, एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर बीआई लीड, क्वालिटी अश्योरेंस मेनेजर – आईटी सिक्यूरिटी, सीनियर कंसलटेंट, एसोसिएट प्रोजेक्ट मैनेजर और एसोसिएट मैनेजर के पद ऑफर किये गए हैं।

इस ईपीजीपी प्लेसमेंट सत्र में उच्चतम वेतन INR 80 लाख प्रति वर्ष था, जो पिछले वर्ष से 153% अधिक रहा । बैच का औसत वेतन INR 24.10 लाख प्रति वर्ष रहा।