Omicron Variant को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, छह राज्यों को लिखी चिट्ठी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी। दरअसल, इस चिट्ठी में केंद्र सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए आगाह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कई राज्यों में कोरोनाकी संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। साथ महामारी की वजह होने वाली मौतें भी चिंता का सबब बनी हुई हैं। बता दें कि, मंत्रालय ने कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और मिजोरम को इस मामले में चिट्ठी लिखी है। साथ ही इसको लेकर जरूरी कदम उठाने को कहा है। 

ALSO READ: Omicron Variants: मुंबई में ओमिक्रॉन की दस्तक, दक्षिण अफ्रीका से आया था शख्स

मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्य टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट-कोरोना प्रोटोकॉल पर ठीक से ध्यान दें। मंत्रालय ने कहा कि, जल्द से जल्द कोरोना के प्रसार को रोकने और मृत्यू दर को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह पत्र कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, साप्ताहिक संक्रमण दर और साप्ताहिक मौतों के बीच लिखी गई इै।

बता दें कि, चिट्ठी में मंत्रालय ने ओमिक्रोन (Omicron Variant) का हवाला देते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी में कोई कोताही न बरती जाए। हॉटस्पॉट को जल्द से जल्द पहचाना जाए। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जल्द से जल्द पहचान कर उनको आइसोलेट किया जाए।

साथ ही प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि कर्नाटक में तीन दिसंबर को समाप्त महीने (30 दिन) में 8,073 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राज्य में 26 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1,664 मामले आए थे, जबकि तीन दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,272 तक पहुंच गया था। साथ ही साप्ताहिक नई मौतों भी 22 से बढ़कर 29 तक पहुंच गई हुई हैं।