Twitter पर यूजर्स ने मचाया बवाल, अचानक कम हुए सबके Followers

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ट्विटर (Twitter) पर लगभग सभी यूजर्स के followers काफी कम हो गए हैं. इसके चलते पुरे ट्विटर प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मचा हुआ है और लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं. सभी यूजर्स लगातार ट्वीट के जरिए followers कम होने की शिकायत दे रहे हैं.

इस मामले को लेकर ट्विटर की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जानकारी के अनुसार, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार के करीब दो हजार followers कम हो गए हैं. बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव संजय कुमार का भी एक हजार Followers कम हुए.

आइपीएस विकास वैभव के Followers में भी सेंधमारी हुई. इनके लगभग 600 Followers कम हुए. साक्षी जोशी 838K से 818K हो गईं. टीचर्स आफ बिहार का तीन सौ Followers कम हुआ. इसके फाउंडर शिव कुमार के 10 Followers कम हो गए हैं.