शादी के बंधन में बंधी SDM प्रिया, BJP नेता को मारा था थप्पड़

Akanksha
Published on:

कमलनाथ सरकार के दौरान राजगढ़ में एसडीएम रही प्रिया वर्मा ने आंदोलन के दौरान एक भारतीय जनता पार्टी के नेता को थप्पड़ मार दिया था इसके बाद से वे सुर्खियों में आ गई थी उस समय विपक्ष के नेता थे वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्होंने प्रिया वर्मा की इस हरकत का विरोध करते हुए कहा था कि किसी भी अधिकारी की हिटलर शाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ALSO READ: Indore: सेकंड डोज नही होने पर संस्थान सील करने की कार्रवाई जारी

बाद में उनका तबादला कन्नौद एसडीएम के रूप में कर दिया गया था अप कन्नौद में ही डीएसपी आशीष पटेल के साथ शुक्रवार को उन्होंने सात फेरे ले लिए सबसे बड़ी बात यह है कि सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाली प्रिया वर्मा ने बॉलीवुड स्टाइल में अपनी प्रीवेडिंग के फोटो शेयर किए हैं जिसमें वे बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही है इंदौर के मांगलिया में रहने वाली प्रिया वर्मा के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने 14 घंटे लगातार पढ़ाई करने के बाद सफलता हासिल की थी । प्रिया वर्मा ने अपनी शादी के फोटो भी सोशल मीडिया पर दिए हैं उल्लेखनीय है कि प्रिया वर्मा निर्भीक अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं ।