Indore News : आज 250 शहरी एवं 172 ग्रामीण क्षेत्र पर होगा वैक्सीनेशन

Share on:

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कल दिनांक 30 नवंबर 2021 को 250 वैक्सिंन सेंटर पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जहां पर नागरिक वैक्सीनेशन करा सकते हैं । 100 मोबाइल वैन के माध्यम से शहर के स्लम बस्ती क्षेत्र एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा! वैक्सीनेशन सेंटर की सूची संलग्न है। आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन का दूसरा डोज अपने समीप स्थित वैक्सीन सेंटर पर जाकर अवश्य लगवाए।

आयुक्त पाल ने नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वह वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर सेकंड डोज जरूर लगवाएं जिन संस्थानों पर कर्मचारियों को या व्यापारी को वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगे होंगे उन संस्थानों पर सील करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी इसलिए अपने संस्थान सील होने की अप्रिय कार्यवाही से बचे तथा स्वयं एवं संस्थान पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं।

ग्रामीण क्षेत्र में भी 172 वैक्सीनेशन सेंटर पर लगेंगे वैक्सीन का सेकंड डोज आयुक्त  पाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 172 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं जहां पर वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अपने समीप के वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगा सकते हैं जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा उसके सूची संलग्न है।