Corona Virus: कोरोना के नए वेरिएंट से भारत में फिर बढ़ी चिंता, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लग सकती है रोक

Mohit
Published on:
Gujarat Corona

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट से भारत में एक बार फिर चिंता का माहौल बन गया है. इस मामले को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि “हमें ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता है.” वहीं बढ़ते खतरों को देखते हुए पीएम मोदी ने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने को भी कहा.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया कि, “मोदी ने नए वेरिएंट को देखते हुए ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के बारे में बताया. नए खतरे को देखते हुए लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है और मास्क लगाने साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसी उचित सावधानी बरतने की जरूरत है.”