Indore News : इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में आज सुबह का सत्र कविताओं पर रहा इसमें आज तुम आती हो मन के द्वार विषय पर कविता सत्र रखा गया जिसमें प्रीति दुबे अंजना मिश्रा गरिमा मधु टाक, निकिता गौर स्नेह लता श्रीवास्तव स्मृति आदित्य गरिमा दुबे शिरीन भावसार ने अपनी कविताएं सुनाई । कार्यक्रम का संचालन ज्योति जैन ने किया और अध्यक्षता अमरकौर चड्डा ने की इस सत्र में दिल को छूने वाली कविताएं सुनाई गई ।
— Advertisement —