NRI का नया धंधा भारत में शादी करो दौलत हड़पो, विदेश भाग जाओ

Akanksha
Published on:

जिस तरह से बैंकों को चूना लगाकर उद्योगपति विदेशों में भाग जाते हैं और बैंकों को उनका लोन एनपीए में डालना पड़ता है ऐसे कई भगोड़े हैं जो विदेशों में रह रहे हैं इसी तर्ज पर अब NRI लोगों ने एक नया धंधा बना लिया है ये भारत आते हैं भारत की लड़की को पसंद करते हैं उसके साथ शादी करते हैं और फिर लंबा चौड़ा दहेज लेकर लड़की को भारत में ही छोड़कर विदेश भाग जाते हैं।

ALSO READ: सत्ता पाने की कोशिश में अखिलेश, बोले- किसान आंदोलन के ‘शहीदों’ के परिवार को देंगे 25 लाख

पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं जो बताते हैं कि एन आर आई युवकों ने भारत में शादी को दौलत कमाने का धंधा बना लिया है ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में है जिसमें मुंबई निवासी एक युवती की शादी इंदौर के एक इंजीनियर युवक से होती है इसमें लड़की के पिता के अनुसार लाखों रुपया दहेज में दिया जाता है और मात्र 1 महीना भी नहीं बीता और लड़का, लड़की को छोड़कर विदेश में भाग जाता है कारण यह बताते हैं कि आपसी मतभेद हो गए अब सवाल इस बात का है कि 1 महीने की अवधि में आपसी मतभेद कैसे हो सकते हैं?

जाहिर है कि पूरा खेल पैसा हड़पने के लिए किया गया है यदि आप गूगल पर सर्च करें तो पता चलेगा कि सैकड़ों प्रकरण पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं जिसमें विदेशी एन आर आई यूवको द्वारा भारत की लड़कियों के साथ धोखाधड़ी की गई है और अगर उन्हें विदेश ले जाया भी गया है तो उनके साथ दुर्व्यवहार करके उन्हें प्रताड़ित करने के बाद वापस भेज दिया गया ।

इंदौर के शांति नगर निवासी विशाल अग्रवाल के खिलाफ मुंबई में रहने वाली युवती ने अपने पिता के साथ जाकर थाने में जो रिपोर्ट लिखाई है उसके तथ्य बेहद चौंकाने वाले हैं उसमें जो विवरण दिया गया है उससे पता चलता है कि सगाई से लेकर शादी तक में इस परिवार ने लाखों रुपए खर्च किए और मात्र 1 महीने में ही उनकी बेटी घर लौट गई लड़की के पिता अजय अग्रवाल बताते हैं कि उन्होंने इस शादी में दिल खोलकर खर्च किया लेकिन उन्हें नहीं पता था 1 महीने में ही उन्हें ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा उनका यह भी आरोप है कि विशाल अग्रवाल द्वारा दो अन्य युवतियों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया गया है वे कहते हैं कि भारत सरकार को इस पूरे मामले में नया कानून बनाकर n.r.i. लोगों द्वारा भारत में युवतियों के साथ किए जा रहे खिलवाड़ और दौलत हड़पने के षड्यंत्र को लेकर एक सख्त कानून बनाना चाहिए जिससे धोखाधड़ी करने वाले युवकों का विदेश जाना असंभव हो जाए और उन्हें भारत की अदालतों में ही कठोर दंड भी मिले