गहलोत को विश्वास मत हासिल, 21 अगस्त तक सदन स्थगित

Mohit
Published on:
ashok gehlot

जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामें के बीच आज विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास मत हासिल कर लिया। सत्र में ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही 21 अगस्त तक सदन को स्थगित किया गया है।

सदन में कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज बीजेपी के लोग बगुला भगत बन रहे हैं। सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है। मैं 69 साल का हो गया, 50 साल से राजनीति में हूं। मैं आज लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूं।

भाजपा पर तंज़ कसते हुए गहलोत ने कहा कि सम्माननीय नेता प्रतिपक्ष को कहना चाहूंगा कि आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लो, मैं आपको कहता हूं कि मैं राजस्थान की सरकार को गिरने नहीं दूंगा।

बता दें कि गुरुवार को राजस्थान भाजपा के विधायकों कि अहम बैठक हुई थी इस बैठक के दौरान फैसला लिया गया था कि आज विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं किया जाएगा।