इंदौर (Indore): ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के निर्देश और मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में विभिन्न जोन, वितरण केंद्र पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों के श्रृंखलाबद्ध आयोजन किए गए। प्रत्येक केंद्र पर आयोजित शिविरों में आई शिकायतों का समय पर निराकरण किया गया। इस दौरान इंदौर जिले के विभिन्न जोन, वितरण केंद्रों पर आई 400 शिकायतों का समाधान हुआ।
ये भी पढ़े – Heavy Rain: तमिलनाडु समेत इन राज्यों में बरपेगा भारी बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी
उज्जैन जिले में 270, आगर में 71, देवास व धार में 70, रतलाम में 52 शिकायतों का समाधान किया गया। कंपनी क्षेत्र में कुल 1100 शिकायतों को हल किया गया। इन शिकायतों में वोल्टेज, नाम में बदलाव, बिल संबंधी, मीटर रीडिंग संबंधी आदि शिकायतें प्रमुख रूप से शामिल थी।