Indore News: आटो ड्रायवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Akanksha
Published:

आज दिनांक 15.11.2021 को थाने पर एक आटो ड्रायवर श्याम वर्मा पिता ब्रजलाल वर्मा निवासी जबरन कालोनी जूनी इन्दौर द्वारा लाकर एक बैंग थाने पर लाकर प्रस्तुत किया । बैंग की तलाशी लेने पर बैंग मे कुछ नये कपडे व कुछ दस्तावेज पाये गये । जिसके संबंध मे आटो ड्रायवर संजय वर्मा द्वारा बताया गया कि कोई सवारी मेरे आटो मे भुल गई है ।बैग के मालिक को पुलिस द्वारा तलाश किया जाकर बैंग सही सलामत समान के बैंग मालिक स्थानसिंह योपेन पिता सोनम निवासी लेह लद्दाख को सुपुर्द किया गया । जिसने थाने पर उपस्थित आटो ड्रायवर श्याम वर्मा को धन्यवाद दिया ।

ALSO READ: नवोदय विद्यालय में 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर