आज से 30 प्रतिशत कम होगा 56 स्पेशल ट्रेनों का किराया, ये है वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 15, 2021
Indian Railway

आज से स्पेशल ट्रेनो (Special trains) का किराया कम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों के लिए 30 प्रतिशत तक किराया कम कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल, किराया कम होने की वजह से यात्रियों को अधिकतम 400 रुपए की राहत मिलेगी।


बता दे, कोरोना के बाद ट्रेनों को स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल या हॉलीडे स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा था। इस वजह से ये नई सुविधा अब यात्रियों को दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे की 56 स्पेशल ट्रेनों को आज से रोजाना की तरह चलाया जाएगा। ऐसे में उनका किराया भी कम कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – Janjatiya Gaurav Divas : जंबूरी मैदान “जनजातीय गौरव सम्मेलन” में पहुंचे पीएम मोदी, गौर से देखी प्रदर्शनी

बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है महामारी के बाद ट्रेनों को स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल या हॉलीडे स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा था। जिन्हें वापस रेगुलर ट्रेनों की तरह चलाने का निर्णय बोर्ड ने लिया है।

इसके के चलते पूर्वोत्तर रेलवे से चलने वाली तथा आवागमन करने वाले 176 ट्रेनों को पहले की तरह रविवार मध्य रात्रि से चलाने का निर्णय लिया गया। 56 ऐसी ट्रेनें थी, जो हॉलीडे स्पेशल ट्रेनों के रूप में चल रही थी और अब रेगुलर की तरह चलेंगी।