MP News : भिंड जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां लोग अब अजीबो-गरीब शिकायते लेकर थाने पहुंच रहे है। जहां एक आदमी अपनी भैंस को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और मदद की गुहार लगाने लगा। उस आदमी की अपील ऐसी थी कि पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा था कि वह मदद कैसे करें। दरअसल, यहां वह व्यक्ति अपनी भैंस से परेशान है और पुलिस से मदद मांगते हुए कहा कि भैंस कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही ही थी।
ये भी पढ़े – Indore News: इस ठगोरे ने व्यापारियों को मोबाइल बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ की चपत लगा दी
इस बात से परेशान होकर वह पुलिस से मदद मांगने थाने पहुंचा और समस्या को लेकर पुलिस को एक आवेदन दिया। वहीं बाबूलाल ने पुलिस से कहा कि भैंस दुहाने में मेरी मदद कर दो। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने उसे मदद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने पशुपालन विभाग से सम्पर्क कर मदद मांगी है। बता दें यह मामला जिले के नयागांव का है।