नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) से बड़े आतंकी हमले (Terrorists attack) की खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां असम राइफल के कमाण्डिं अफसर और उनके परिवार पर उग्रवादियों ने बड़ा हमला किया है. जानकारी के अनुसार, यह हमला शनिवार सुबह करीब 10 बजे शेखन-बेहिआंग पुलिस स्टेशन के इलाक़े में हुआ.
यह भी पढ़े – वेरिफाई हुए इंदौर कमिश्नर, कलेक्टर और जनसम्पर्क के ट्विटर अकाउंट, लोगों ने दी बधाई
ऐसा बताया जा रहा है कि असम रायफल के कमॉडिंग अफ़सर अपने परिवार के साथ बाहर जा रहे थे. जिस दौरान उग्रवादियों नेउनके काफिले पर अचानक हमला कर दिया. ख़बरों के अनुसार, इस हमले में कमॉडिंग अफसर की पत्नी और एक बच्चा और क्यूआरटी में तैनात 7 जवानों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़े –Bhopal : जन-जन जागरण अभियान को लेकर हुई राज्यसभा सांसद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह (CM Nongthombam Biren Singh) ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि, “इस तरह का कायराना कृत्य को बख्शा नहीं जाएगा. वह दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अमानवीय और आतंकी कृत्य है.”