Bhopal : कमला नेहरु अस्पताल हादसे के बाद CM ने निरस्त किया भोज कार्यक्रम

Ayushi
Updated on:
MP News

Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के परिसर स्थित कमला नेहरु अस्पताल में आज सुबह आग लगने की वजह से 4 बच्चों की मौत हो गई वहीं कई बच्चें घायल है। इसको देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अपने आवास पर आयोजित भोज को निरस्त कर दिया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए है। साथ ही पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। इस मामले को लेकर भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि कमला नेहरु अस्पताल में दुर्घटना के चलते कुछ बच्चों की दुखद मृत्यु के कारण मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास पर आज आयोजित दोपहर के भोज को निरस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें – अस्पताल में भर्ती Poonam Pandey, पति ने की मारपीट, गिरफ्तार

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने भी इस मामले को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने की घटना बेहद दुखद है। सरकार बचाव व राहत कार्य के सभी आवश्यक इंतजाम करे। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद भर्ती बच्चों के परिजन बेहाल है। इसके अलावा सरकार भर्ती बच्चों के अन्य अस्पतालो में इलाज की समुचित व्यवस्था करे। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी बच्चे सकुशल हो। उन्होने इस हादसे की जांच की मांग करते हुए कहा कि, इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो, जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।