Corona Update: कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 11 हजार नए केस

Mohit
Updated:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के कहर उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,451 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, करीब 266 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, देशभर में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34, 366, 987 हो गई है.

यह भी पढ़े – Covid Vaccination Indore : अब तक 9 लाख लोगों ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

दूसरी ओर बीते 24 घंटे में करीब 23,84,096 लोगों का वैक्सीनशन हो गया है. जिसके चलते कुल वैक्सीनशन की संख्या बढ़कर 1,08,47,23,042 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.32 प्रतिशत है जो कि पिछले 35 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.26 प्रतिशत है, जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.