Covid Vaccination Indore : अब तक 9 लाख लोगों ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

Share on:

Covid Vaccination Indore : कोरोना का संक्रमण अभी तक पूरी तरह से थमा नहीं है। अभी भी कई शहरों में इसके केस फिर से बढ़ने लग गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान वैक्सीनेशन लगवाने में हैं। जी हां अभी तक भी कई लोगों ने कोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है। ऐसे में उन सभी को टीका लगवाने में लगा है स्वास्थ विभाग। बताया जा रहा है कि इंदौर में करीब ऐसे नौ लाख लोग बाकी है जिन्हें टीके लगना बाकी हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ विभाग के साथ अब शहर के अन्य विभाग भी मिलकर दूसरी डोज के लिए बाकी लोगों को टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं।

इसको लेकर जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डा. तरुण गुप्ता ने बताया है कि जिला प्रशासन व अन्य विभागों के साथ मिलकर जल्द ही शहर में टीकाकरण महाअभियान की तर्ज पर दूसरी डोज के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में दूसरी डोज के लिए बाकी लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। जिसके चलते उन सभी लोगों को फ़ोन लगा कर बुलाया जाएगा या फिर घर घर जाकर टीका लगाने की गुजारिश करेंगे। उन्होंने बताया है कि अभी त्योहार के कारण लोग टीके लगवाने से बच रहे थे लेकिन अब त्योहार खत्म होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीके लगाने के लिए केंद्रों पर पहुंचेगे। बता दे, बीते दिन जिले में 100 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाए गए।

ये भी पढ़ें – Tax Chronology : जानें क्या है टैक्स क्रोनोलॉजी? बिना VAT घटाए दिल्ली में कैसे सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

जानकारी के मुताबिक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा के चिकित्सकों द्वारा अब आम लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करे। साथ ही मास्क पहने व शारीरिक दूरी का भी पालन करे। इसको लेकर आइएमए इंदौर के अध्यक्ष डा. सुमित शुक्ला ने ये भी बताया कि हम अपने एसोसिएशन के माध्यम से चिकित्सकों से अपील कर रहे है कि उनके पास जो भी मरीज उपचार के लिए पहुंचे। ऐसे में वह उनसे पूछे कि उन्होंने दूसरी डोज लगवाई या नहीं। उन्हें दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसी तरह शहर के सामाजिक संगठनों को भी आगे आकर लोगों को दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।