नई दिल्ली: देशभर कोरोना (Corona) संक्रमण का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के करीब 10,853 नए केस सामने आए हैं. जबकि 526 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना के 1,44,845 एक्टिव केस है. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि यह बीते 260 दिनों सबसे कम केस है. साथ ही बीते 24 घंटे में करीब 12,432 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं.
यह भी पढ़े – Maharashtra: सिविल अस्पताल में भीषण आग से मचा हड़कंप, 10 कोरोना मरीजों की झुलसकर मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि “देश में शनिवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 108 करोड़ से अधिक डोज दी गई है. शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 25 लाख (25,54,917) से अधिक खुराक दी जा चुकी थी. देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है.”