MP

Delhi: प्रदूषण बढ़ेगा तो कोरोना के मामलों में भी आएगा इजाफा- डॉ. गुलेरिया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 6, 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की हालत दिन ब दिन ख़राब होती जा रही है। राजधानी की हवाएं अब इतनी जहरीली हो चुकी है कि सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। इसी कड़ी में अब AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Randeep Guleria) ने बढ़ते प्रदुषण को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। डॉ. गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा है कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण कोरोना मामलों को भी बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण जहां पर ज्यादा रहता है, वहां कोरोना भी ज्यादा घातक साबित हो सकता है। वहीं इस वजह से फेफड़ों में सूजन भी आ सकती है।

ALSO READ: नस्लवाद के विवाद में फंसे England के पूर्व कप्तान, BBC ने शो से हटाया

Delhi: प्रदूषण बढ़ेगा तो कोरोना के मामलों में भी आएगा इजाफा- डॉ. गुलेरिया

इसके साथ ही डॉ. गुलेरिया ने जानकारी दी कि प्रदूषण की वजह से कोरोना वायरस लंबे समय तक हवा में रह सकता है। ऐसे में फिर राजधानी दिल्ली में मामले बढ़ते का डर है। अलावा रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में लोगों की जिंदगी छोटी हो गई है। वे कम उम्र में खतरनाक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि, जितना नुकसान सिगरेट के धुएं से नहीं होता, उससे कही ज्यादा ये प्रदूषण कर रहा है। इस सब के ऊपर क्योंकि त्योहार का मौसम रहा है, ऐसे में गाड़ियों की आवाजाही भी बढ़ गई।

वही पर्यावरणविद् विमलेन्दु झा ने कहा कि, ”वायु प्रदूषण से हर साल 15 लाख लोगों की मौत होती है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग वायु प्रदूषण के कारण अपने जीवन के 9.5 साल खो देते हैं। लंग केयर फाउंडेशन का कहना है कि वायु प्रदूषण के कारण हर तीसरे बच्चे को अस्थमा है।”