Petrol Diesel Price in MP : एमपी में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, सीएम शिवराज ने दी खुशखबरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 4, 2021
petrol diesel rates hike

Petrol Diesel Price in MP : मध्य प्रदेश में दिवाली के दिन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि दिवाली के दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए जा चुके हैं। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस फैसले के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजल और पेट्रोल के रेट ऐतिहासिक रूप से कम किए हैं।


Petrol Diesel Price in MP : एमपी में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, सीएम शिवराज ने दी खुशखबरी

एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को राहत देने के उनके फैसले के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं। मध्य प्रदेश में भी डीजल पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा।

जानकारी के मुताबिक, दिवाली के खास मौके पर केंद्र सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। इस फैसले से जनता काफी ज्यादा खुश है। बता दे, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने का ऐलान किया। पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। डीजल पर उत्पाद शुल्क की तुलना में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क दो गुना कम किया गया है। इसका फायदा रबी सीजन में देश के किसानों को मिलेगा। इसके साथ ही सरकार ने राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की अपील की है, जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल के दाम घटाने का फैसला लिया हैं।