जोधपुर में मिले 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव, हत्या की आशंका

Share on:

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर से पाकिस्तान से आए 11 शरणार्थियों की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल यहां के देचू के लोड़ता अचलावता गांव के खेत में 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक को पाकिस्तान भेजे जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये सभी लोग एक ही परिवार के थे। इनमें 5 बच्चें, 4 महिलाएं और 2 पुरुष है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए सभी लोग सभी पाक विस्थापित भील समाज के है। कुछ समय पहले ही ये सभी लोग पाकिस्तान से जोधपुर आए थे।

पुलिस का कहना है कि जहर या कीटनाशक खाने सेइन लोगों की मौत हुई है। पुलिस यहां हत्या की अशंका भी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस परिवार में कुल 12 लोग थे जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक को पुलिस ने बचा लिया है। फिलहाल स्थानिय अस्पताल में युवक का इलाज जारी है।

आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले इस परिवार की एक बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई थी। जिसके बाद से वो यहीं थी। बहन एक अस्पताल में नर्स थी। लोगों का कहना है कि बहन ने सबसे पहले इन लोगों को जहरीला इंजेक्शन लगाया और उसके बाद स्वयं को भी इंजेक्शन लगा दिया, जिससे सभी की मौत हो गई।