MP By Election-2021 Live Update: चार सीटों पर मतदान जारी, अब तक 45.67% वोटिंग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 30, 2021

Madhya Pradesh ByElection Voting : खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो चुका हैं। ऐसे में अब तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। बताया जा रहा है कि ये मतदान शाम 6 बजे तक चलेंगे। जानकारी के मुताबिक, चारों सीटों पर कुल 26 लाख 50 हजार मतदाता 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव के लिए पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए है। दरअसल, मतदान आरंभ होने से पहले माकपोल किया गया।


बता दे, 865 मतदान केंद्रों को संवदेनशील केंद्रों की सूची में रखा गया है। साथ ही एक हजार 235 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा खंडवा और रैगांव निर्वाचन क्षेत्रों में 16-16 उम्मीदवार होने के कारण दो-दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। वहीं पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं।

live update :

मध्य प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, प्रदेश की सभी सीटों पर दोपहर 1 बजे तक  45.67% वोटिंग हो चुकी हैहैं।

जोबट में 1 बजे तक 40.61 प्रतिशत वोटिंग
पृथ्वीपुर में 1 बजे तक  53.90 प्रतिशत वोटिंग
रैगांव में 1 बजे तक 44.52 प्रतिशत वोटिंग

खंडवा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 39.08 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी हैं।

मध्य प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, प्रदेश की सभी सीटों पर दोपहर 1 बजे तक  45.67% वोटिंग हो चुकी है।

जोबट में 1 बजे तक 40.61 प्रतिशत वोटिंग
पृथ्वीपुर में 1 बजे तक  53.90 प्रतिशत वोटिंग
रैगांव में 1 बजे तक 44.52 प्रतिशत वोटिंग

खंडवा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 39.08 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

कहां-कितने मतदाता –

खंडवा लोकसभा – 19,68,805

रैगांव विधानसभा – 2,07,443

जोबट विधानसभा – 2,75,214

पृथ्वीपुर विधानसभा – 1,98,542

माकपोल –

जानकारी के मुताबिक, मतदान के लिए कुल तीन हजार 944 केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में 10 हजार 27 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, पांच हजार 517 कंट्रोल यूनिट और पांच हजार 886 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। बड़ी बात ये है कि माकपोल इस बार मतदान से 90 मिनट पहले किया गया। ऐसे में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा 85 नाके बनाए गए हैं। साथ ही 24 ऐसे क्षेत्र भी चिह्नित किए गए हैं, जहां मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है।