MP News : खाद मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना पर भी होगी चर्चा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 29, 2021
MP News

MP News : मध्यप्रदेश में इन दिनों कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी चिंता में आ गई है। कोरोना को लेकर सीएम शिवराज भी काफी चिंतित है। ऐसे में आज उन्होंने आपात बैठक भी बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीसरी वेव को लेकर मंथन हो सकता है।


दरअसल, कई लोग प्रदेश में कोरोनो की दूसरी वैक्सीन को लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से इसके संक्रमण सामने आने लगे हैं। इस बैठक में इस पर भी चर्चा हो सकती है। बता दे, दीपावली जैसा बड़ा त्यौहार सामने है, ऐसे में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर रोक लगाना बढ़ी चुनौता साबित हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के साथ खाद की किल्लत को लेकर भी घमासान मचा हुआ है। दरअसल, एक दिन पहले ही अशोकनगर के पिपरोल गांव में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था।

ऐसे में परिजनों का कहना है कि किसान कई दिनों से खाद नहीं मिलने से परेशान था। मामले पर अब जमकर राजनीति भी हो रही है। खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर दिखाई दे रही है। ऐसे में इस आपात बैठक में खाद के मुद्दे पर भी मंथन होना है।