MP News: मध्यप्रदेश में बरपा ठंड का कहर, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Mohit
Updated on:

देशभर में मानसून के बाद अब ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर हुई भारी बर्फ़बारी की वजह से ठंड का दौर शुरू हो गया है. इसके चलते दिल्ली समेत मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ गई है. वहीं, गुरुवार को रात का सबसे कम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रायसेन मे रिकार्ड किया गया.

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज हुआ. जोकि यह पिछले करीब 10 साल में अब तक का सबसे कम अक्टूबर महीने में तापमान रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, करीब तीन-चार दिन तक मौसम का सिलसिला इसी तरह ठंडा रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि “गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्रीसे. कम रहा. यह बुधवार के अधिकतम तापमान (29.5 डिग्रीसे.) से 1.2 डिग्रीसे. कम रहा. न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्रीसे रिकार्ड किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्रीसे. कम रहा.”