देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले कभी कम हो रहे हैं तो कभी इसमें उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 16 हजार 156 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 733 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3 करोड़ 42 लाख 31 हजार 809 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 1 लाख 60 हजार 989 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 56 हजार 386 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 1,04,04,99,873 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 49,09,254 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.