इंदौर(Indore News): कलेक्टर मनीष सिंह(Collector Manish Singh) ने आज कलेक्टर कार्यालय में सभी एसडीएम के रीडर और मुंशियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेड़ेकर तथा राजेश राठौर सहित सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये कि 107/116, 110 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध तेजी से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। इस कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि धारा-110 में बांडओवर का फाइनल आर्डर जरूर जारी करें। आर्डर की प्रतियां सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से भेजी जाये।
रीडर को उनके कार्यों में गुणात्मक सुधार के लिये प्रशिक्षण दिया जाये। सभी एसडीएम प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में तेजी लाये। सभी एसडीएम को उन्होंने निर्देश दिये कि उनके कार्यालय में वृद्धजनों, विधवाओं, सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों, सैन्य अधिकारी-कर्मचारियों, गंभीर रूप से बीमार सहित अन्य असहाय व्यक्तियों की जमीनों/प्लाट आदि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाये। कब्जा धारियों के विरूद्ध धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की जाये। इस संबंध में प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर संधारित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि भरण-पोषण अधिनियम का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जाये। अपने-अपने कार्यालयों में इस संबंध में आने वाली शिकायतों का संवेदनशीलता के त्वरित निराकरण किया जाये।