गुना के लिए खुशियां, उर्वरक मंत्री ने दिया 1 रैक DAP जारी करने का आदेश

Akanksha
Published on:
jyotiraditya sindhiya

नई दिल्ली-26अक्टूबर-
ग्वालियर- चम्बल अंचल में खाद की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भारत सरकार ने रासायनिक एवं उवर्रक मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी से व्यक्तिगत रूप से भेट करके आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया। मन्त्री श्री मांडविया जी ने श्री सिंधिया के अनुरोध को स्वीकार करते हुए संबधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश प्रदान किए की गुना जिले के लिए एक रैक डीएपी खाद के लिए ततकाल आदेश जारी करें।

श्री सिंधिया ने बताया कि एक रैक अर्थात 3500 टन DAP खाद कल या ज्यादा से ज्यादा परसों तक गुना पहुंच जाएगी, इस रैंक के आने के बाद काफी हद तक जिले में खाद की आपूर्ति हो सकेगी। श्री सिंधिया ने भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और युद्ध स्तर पर प्रयास करके किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, इसके प्रयास किये जा रहे हैं।