Indore News: दिल खोल कर भक्तों ने दिया खजराना में दान, चिट्ठियों के साथ निकले इतने करोड़ रुपए

Suruchi
Updated on:
khajrana temple

इंदौर(Indore News):  गणेश भक्तो ने आस्था भक्ति के चलते गणेश मंदिर का खजाना भर दिया है खजराना के गणेश मंदिर की दानपेटीयो से 1 करोड़ रुपये से अधिक दान राशि निकली है। मंदिर प्रशासन के अनुसार 6 माह बाद दानपेटी खोली गई है। सुबह से ही दानराशि की गणना की जा रही है। अभी तक 1 करोड़ 80 हजार रुपये की गिनती हो चुकी है। कोरोना के कारण कई महीनों खजराना के गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का आना मना था । आज जब 6 माह बाद दानपेटीया खोली गई तो सभी पेटियां दानराशि से लबालब भरी हुई थी।