MP News: करवा चौथ पर भी ड्यूटी पर डटी रही महिला थाना प्रभारी, ऐसे किया चांद का दीदार

Mohit
Published on:

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बेहद खास मामला सामने आया है. दरअसल, कल देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया गया. लेकिन मध्यप्रदेश में करवा चौथ पर्व पर शहर के थाना प्रभारी ने दोहरा फर्ज निभा कर त्यौहार मनाया है. वह एक तरफ तो अपने थाना क्षेत्र में शांत‍ि बनाए रखने के ल‍िए ड्यूटी पर तैनात रहीं तो वहीं करवा चौथ के व्रत को मनाने के ल‍िए सुहागन के रूप में नजर आईं.

दरअसल, अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागन महिलाओं के द्वारा रखा जाने वाला यह व्रत कुंडीपुरा थाना प्रभारी आपूर्वा चौरसिया ने ऑन ड्यूटी रखा. यहां तक कि व्रत के दौरान थाना प्रभारी ने अपने घर जाने की वजह थाना क्षेत्र के कात्यायनी मंदिर परिसर में ही अपने पति के साथ चंद्रमा का दीदार कर अपने व्रत को पूर्ण किया.

उन्होंने बताया कि “वह हर साल यह व्रत रखती है लेकिन कभी भी छुट्टी नहीं लेती तथा थाना क्षेत्र में ही अपने पति के साथ व्रत को खोलती हैं. आज भी कुछ ऐसे ही मिसाल देखने को मिली.”