उत्तरप्रदेश : देशभर में इन दिनों दीपावली को लेकर तैयारियां जोरो पर है। इसी कड़ी में सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपी की योगी सरकार दीपावली आने से एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है, जिसके मुताबिक पहले तीन फीसदी महंगाई भत्ता (DA) देने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद अब योगी सरकार राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को भी डीए की यह किस्त दीपावली से पहले देने की तैयारी कर रही है।
इसके साथ ही राज्यकर्मियों को अक्टूबर माह के वेतन के साथ बोनस का तोहफा भी देने की तैयारी है, जिससे बाजार में तेज उछाल की उम्मीद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर वित्त विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 14.82 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को बोनस देने की फाइल तैयार है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि सोमवार या मंगलवार तक राज्य सरकार भी डीए व बोनस देने की घोषणा कर सकती है।
पेंशनरों के लिए भी उम्मीद
इसके अलावा जुलाई के डीए का लाभ जुलाई से ही कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार तय करेगी कि जुलाई से सितंबर तक की धनराशि एरियर के रूप में या भविष्य निधि खातों और अन्य बचत पत्रों के जरिए देगी। पेंशनरों के लिए महंगाई राहत की घोषणा भी होने की उम्मीद है।