Indore News : दिल्ली से बंगलुरु जा रही एयर विस्तारा की फ्लाईट में आज अचानक एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई जिसकी वजह से इंदौर एयरपोर्ट पर तत्काल विमान की लैंडिंग करवानी पड़ी। इसके बाद यात्री को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
लेकिन उसके बाद भी यात्री की जान नहीं बच पाई। जानकारी के मुताबिक, यात्री का नाम मनोज अग्रवाल 50 साल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एयर विस्तारा की दिल्ली से बंगलुरु जा रही फ्लाईट में एक यात्री जिसका नाम मनोज अग्रवाल है उसकी अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्होंने एयर स्टाफ को इसकी जानकारी दी l
तब ही विमान चालक ने इंदौर विमानतल को इसकी जानकारी दी। फिर इंदौर में विमान की इमरजेंसी लेंडिंग करवाई गई।बता दे, यहां से यात्री को निजी अस्पताल ले जाया गया l लेकिन अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मनोज अग्रवाल 50 साल बताया गया है l शव एरोड्रम पुलिस ने पोस्टमार्ट के लिए जिला अस्पताल में रखवाया है।