MP

MP News: भिंड में क्रैश हुआ एयरफोर्स का मिराज, पैराशूट की मदद से बची पायलट की जान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 21, 2021

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मन का बाग गांव के बीहड़ में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हो गया. फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से बाहर हो गए थे, इसलिए वह सकुशल हैं. उनका पैराशूट से कूदते हुए

वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है.घटना की जानकारी लगते ही एसपी मनाेज कुमार सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं एयरफोर्स के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. साथ ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट को हेलीकाप्टर से ग्वालियर पहुंचा दिया गया है. जहां आर्मी हास्पिटल में उनका चेकअप एवं उपचार किया जाएगा.

MP News: भिंड में क्रैश हुआ एयरफोर्स का मिराज, पैराशूट की मदद से बची पायलट की जान