बारिश में डूबी मुंबई, राज्य में तैनात 16 NDRF की टीम, लोकल सेवा भी ठप

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 6, 2020
Alert of heavy rain

मुंबई। एक ओर तो मुंबई कोरोना महामारी से परेशान है ही ऐसे में लगातार तेज बारिश से अब जलभराव जैसी स्थितियों का भी मुंबई वालों को सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते कई दिनों से मुंबई और यहां के आस पास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

ऐसे में यहां का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश होने से ज्यादार इलाकों में सड़के डूबी हुई है तो वहीं लोकल ट्रेनें भी बंद हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को 107 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं थी।

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां के लोगों को बारिश से अभी राहत के आसार नहीं है। आज गुरुवार को भी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

भारी बारिश के कारण हुई परेशानियों से निपटने के लिए महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं। इनमें से 5 टीम मुंबई में तैनात हैं। इसके अलावा 4 टीमें कोल्हापुर, 2 टीमें सांगली और 1-1 टीम सतारा, ठाणे, पालघर, नागपुर और रायगढ़ में तैनात की गई हैं।