वाल्मीकि धाम पहुंचे मंत्री डॉ. यादव की महाराज से भेंट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 20, 2021

उज्जैन : बुधवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने सिद्धक्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम पहुंच कर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही संत स्वामी श्री सोहन दास जी महाराज की समाधि पर माथा टेक कर पुष्प अर्पित किए।वाल्मीकि धाम पहुंचे मंत्री डॉ. यादव की महाराज से भेंटमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान वाल्मीकि धाम आश्रम के पीठाधीश्वर संत बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज से सौजन्य भेंट की । इस दौरान श्री सुनील सारवान, श्री रामेश्वर दुबे एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।वाल्मीकि धाम पहुंचे मंत्री डॉ. यादव की महाराज से भेंटउल्लेखनीय है कि शिप्रा तट के समीप स्थित वाल्मीकि धाम आश्रम देश-विदेश के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है ।स्कंद पुराण के अनुसार महर्षि वाल्मीकि रामायण महाकाव्य की रचना करने के लिए उज्जैन आए थे ।उन्होंने भगवान महाकाल की आराधना की और कवित्व प्राप्त किया । इसके पश्चात उन्होंने रामायण महाकाव्य की रचना की ।