100 करोड़ वैक्सीनेशन के करीब पहुंचा भारत, जल्द रचेगा नया इतिहास

Ayushi
Published on:

कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच सबसे बड़े हथियार के रूप में देखी जाने वाली कोरोना वैक्‍सीन भारत में नया इतिहास रचने जा रही है। बताया जा रहा है कि 5 से 6 दिनों में ही देश में कोरोना लेने वालों की संख्या 100 करोड़ के आंकड़े को पार हो जाएगा। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इसका आंकड़ा कल यानी शनिवार के दिन जारी किया गया।

जिसके मुताबिक, देश में अब तक 97.62 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी जा चुकी है। वहीं खाली शनिवार के दिन 38 लाख डोज दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय की ओर से आंकड़ा जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होने के बाद से कुल 39,25,87,450 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज जबक‍ि 11,01,73,456 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

ऐसे में मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में अब तक कुल 69,45,87,576 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज खुराक और 28,17,04,770 को दूसरी डोज दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 97.62 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।