फिर दिल्ली-NCR में करवट लेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:
heavy rain

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में अक्‍टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही सुबह और शाम हल्‍की ठंड देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभागने शनिवार को दिल्‍ली-एनसीआर में हल्‍की बारिश या फिर बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. वहींं, रविवार और सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने मौसम के एक सिस्टम के चलते दिल्ली के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल सकता है. जबकि बारिश या फिर बूंदाबांदी के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं, रविवार को भी बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि इसके बाद दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी.