त्योहारी सीजन में आम जनता को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में की कटौती, ये चीज़ होगी सस्ती

Ayushi
Published on:

केंद्र सरकार ने आज जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी के साथ पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की कच्ची किस्मों पर मार्च 2022 तक कृषि सेस को हटा दिया है। अब सरकार के इस निर्णय से आम जनता को त्योहार में बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, त्योहारी सीजन में कुकिंग ऑयल की बड़ी कीमतों पर थोड़ी लगाम लगेगा और घरेलू उपलब्धता बढ़ाने में मदद होगी।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने एक अधिसूचना में कहा कि शुल्क में कटौती 14 अक्टूबर से प्रभावी होगी। ऐसे में वह 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। कच्चे पाम तेल पर अब 7.5 प्रतिशत का कृषि अवसंरचना विकास उपकार लगेगा। जबकि सोयाबीन तेल और सूरजमुखी ऑयल के लिए यह दर 5 प्रतिशत रहेगी।

इसको लेकर सीबीआईसी ने बताया है कि कमी के बाद पाम, सूरजमुखी और सोयाबीन के तेल पर कस्टम ड्यूटी शुल्क क्रमशः 8.25 प्रतिशत, 5.5 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत होगा। इसके अलावा तेलों की परिष्कृत किस्मों पर मूल सीमा शुल्क वर्तमान में 32.5 प्रतिशत से घटाकर 17.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

बता दे, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने बताया है कि घरेलू मार्केट और त्योहारी सीजन में खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सरकार ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क घटा दिया है।