MP News : एमपी के देवास से हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि देवास जिले में डिप्टी कलेक्टर के यहां चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया है। इतना ही नहीं अधिकारी के यहां जब चोरों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने एक लेटर लिख कर छोड़ दिया। इस लेटर ने सभी को चौंका कर रख दिया। दरअसल, चोरों ने लेटर पर लिखा था कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर।
सामान नहीं मिलने से बौखलाए चोर –
जानकारी के मुताबिक, देवास जिले के खातेगांव के एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में पिछले दिनों चोरी की वारदात हो गई। दो दिन पहले जब वे देवास स्थित सरकारी आवास पर आए तो उन्होंने ताला टूटा देखा। संभवतः घर में ज्यादा सामान नहीं मिलने से चोर बौखला गया और एक पत्र SDM के नाम छोड़ गया, जिसमें उसने लिखा, जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर।
कुछ दिन पहले ही हुआ ट्रांसफर –
बता दे, 15 दिनों पहले डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया था। वहीं डिप्टी कलेक्टर का सरकारी आवास सांसद निवास के बिल्कुल पास ही है। पिछले 15 दिनों से आवास में ताला लगा हुआ था। दरअसल, इसी दौरान उसमें चोरी की वारदात हो गई।
जानें पत्र में क्या लिखा –
जब एसडीएम आवास में लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा। पुलिस को सूचना दी, तभी कुर्सी पर उन्हीं की डायरी और पेन का उपयोग कर एक पन्ना मिला। इस पत्र में लिखा था कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर।