पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर किया ट्वीट, प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

Share on:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक हालिया टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया। राहुल गाँधी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के ग्राफ को शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमत्री के मुताबिक, सही समय पर सही फैसले लेने की वजह से कोरोना के मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले संभली हुई है।

वही 27 जुलाई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सही समय पर सही फैसले लेने की वजह से कोरोना के मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले संभली हुई है। साथ ही उन्होंने कहा था कि आज भारत में पांच लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं और आने वाले हफ्तों में इसको 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है।

बता दे कि देश में कोरोना से एक दिन में 52,972 मामले सामने आये जिसके बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गया है। साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11.86 लाख के पार है।