Cement Price Indore : कोयला-बिजली की महंगाई के बहाने आज से बढ़ें सीमेंट के दाम

Ayushi
Published on:

नया घर बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए और रियल इस्टेट सेक्टर के लिए चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीमेंट कंपनियों ने 10 अक्टूबर से दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में इंदौर सहित आसपास के शहर कस्बों के खुदरा बाजार में कंपनियों के दाम बढ़ाने के दो दिन पहले आज से सीमेंट के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सभी सीमेंट कंपनियों ने एक साथ मूल्यवृद्धी की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, कोयले और बिजली के बढ़ती कीमतों को दाम बढ़ाने की वजह बताया गया है। लेकिन अभी प्रति बोरी 10 से 20 रुपये बढ़ाने की बात कही गई है।

दरअसल, सीमेंट कारोबारियों को दो दिन पहले से ही कंपनियों की ओर से सूचना दी गई थी। ऐसे में कहा गया था कि दामों में 30 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं सूचना के बाद खुदरा कारोबारियों ने 8 अक्टूबर से 10 रुपये प्रति बोरी दाम बढ़ा दिए हैं। व्यापारी युसुफ लोखंडवाला के मुताबिक, अभी शहर में सीमेंट कंपनी के अनुसार अलग-अलग ब्रांड में 330 से 350 रुपये प्रति बोरी बिक रही है। वहीं आज से सभी के दामों में 10 रुपये की वृद्धि होगी। कंपनियों की ओर से संदेश मिलने के बाद ही दामों में यह वृद्धि की जा रही है।

इसके अलावा मध्यभारत के बड़े सीमेंट डीलरों में शामिल हेमंत गट्टानी के मुताबिक, कंपनी की ओर से हमें 10 अक्टूबर से दाम बढ़ने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया है कि उसी तारीख से हम मूल्यवृद्धि कर रहे हैं। सीमेंट के दामों में बीते महीने भी बढोतरी की गई थी। लेकिन ताजा वृद्धि को दामों में बढ़ी तेजी लाने की शुरुआत माना जा रहा है। बिल्डर अजय चौरड़िया के मुताबिक, पिछले महीने सीमेंट के दाम करीब 10 रुपये बढ़े थे। ताजा संकेत से लग रहा है कि दीवाली तक सीमेंट के दामों में 20 से 30 रुपये का इजाफा हो जाएगा।