लखीमपुर के बाद अब हरियाणा में हंगामा, BJP सांसद पर किसानों ने लगाया आरोप

Mohit
Published on:

लखीमपुर के बाद अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक और घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेताओं का विरोध करने पहुंचे किसान पर गाड़ी चढ़ाई गई, जिसमें वह जख्मी हो गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ा दी. फिलहाल उस किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है. वह हॉस्पिटल में भर्ती है.

अंबाला के नारायणगढ़ की इस घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या भाजपाई पागल हो चुके हैं? कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ाई.’