उज्जैन : उज्जैन शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने, तथा शहर को खुले से शोच मुक्त किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा शहर में लगभग 24 सार्वजनिक शौचालय एवं 47 सुलभ जनसुविधा केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है। सार्वजनिक शौचालय निःशुल्क रूप से वार्डो के रहवासियों के लिये उपयोग में लाए जा रहे है, जिसमें नियमित रूप से सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था हेतु कार्यरत रहते हैं।साथ ही सुलभ शौचालय का भी सशुल्क 05 रूपये देकर नागरिक उपयोग कर सकते है, सुलभ शौचालय का संचालन सुलभ इंटरप्राईजेस द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ शहर के चिन्हीत स्थानो पर स्मार्ट टायलेट नगर निगम द्वारा स्थापित किये गये है जिसमें नानाखेड़ा वस स्टेण्ड, काॅस-माॅस माल के बाहर, देवास रोड़ इत्यादी स्थान पर स्थापित है, जिनका उपयोग 10 रूपये में नागरिक कर सकते है, जिसमे शोचालय उपयोग के साथ ही एक बार कुछ भी खाद्य सामग्री भी ले सकते है।
— Advertisement —