फिर गरमाए लखीमपुर को लेकर मसले, लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे राहुल गांधी

Mohit
Published on:

लखीमपुर का सियासी खेल लगातार तेज होता जा रहा है. हाल ही ख़बरों के अनुसार, राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए हैं. बताया जा रहा है पुलिस कांग्रेस नेताओं को अपने वाहन से सीतापुर ले जाना चाहती है, जबकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की मांग है कि वे अपने वाहन पर ही सीतापुर और फिर वहां से लखीमपुर जाएंगे. इसी मसले पर गतिरोध के चलते राहुल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए.

कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लखीमपुर जा रहे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि जिन किसानों की मौत हुई है, उन प्रत्येक के परिवारों को पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रूपए देंगे.