Maharashtra Unlock News : शिर्डी के बाद सिद्धिविनायक मंदिर खोलने का ऐलान, इस तरह कर सकेंगे एंट्री

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 6, 2021

Maharashtra Unlock News : महाराष्ट्र सरकार ने बीते दिन एक ऐलान किया है। ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि कल से नवरात्रि शुरू हो रही है ऐसे में सरकार ने सारे मंदिरों को खोलने का ऐलान किया है। ऐसे में सबसे पहले शिर्डी के साईं मंदिर को खोलने की खबर मिली थी वहीँ अब मुंबई के दादर स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणपति मंदिर को भी कल से खोलने की अनुमित दी गई है। ये मंदिर काफी समय से बंद थे जो अब भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। बता दे, मंदिरों के खुलने की बात सुनकर लोगों का कहना है वह सरकार के इस निर्णय से काफी खुश है और जो भी नियम लागू किये गए है उनका हम स्वागत करते है।

महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शिर्डी के साईंबाबा मंदिर में रोजाना ऑनलाइन पास रखने वाले कम से कम 15,000 श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की अनुमति होगी तो वहीं दादर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान के दर्शन क्यूआर कोड के जरिए होंगे। सिद्धि विनायक ट्रस्ट ने इसकी जानकारी दी है कि मंदिर के ऐप पर क्यू आर कोड की प्री बुकिंग करानी होगी और हर घंटे एक बार में सिर्फ 250 लोगों को ही क्यू आर कोड जारी किया जाएगा।