हमेशा सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को दूसरे लोग पुलिस के डर की वजह से हाथ नहीं लगाते हैं। वहीं उन्हें अस्पताल भी नहीं पहुंचाते है। जिस वजह से मौके पर ही लोगों की मौत हो जाती है। अब सरकार लोगों के मन से ये डर निकालकर उन्हें ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रेरित कर रही है।
बताया जा रहा है कि सड़क मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को गंभीर चोट लगने के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उन्हें 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी। साथ ही मंत्रालय ने सोमवार को ‘नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए।
इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है। नकद पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके आगे मंत्रालय ने कहा कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा