जापान को मिला नया PM, फुमिओ किशिदा को नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Share on:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को जापान के नव नियुक्त प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा को बधाई दी। आपको बता दें कि, नियुक्त होने पर फुमिओ किशिदा को बधाई दी और कहा कि भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए वह नवनियुक्त प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, जापान की संसद ने सोमवार को देश के पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा को नया प्रधानमंत्री चुना गया है।

ALSO READ: लखीमपुर खेरी मामले में हुआ समझौता, मुआवजा और सरकारी नौकरी ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘‘जापान के नए प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा को बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं। भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक साझेदारी सहित अपने व अन्य क्षेत्रों की शांति और समृद्धि के लिए मैं उनके साथ काम करने को तत्पर हूं।’’

https://twitter.com/narendramodi/status/1444941981424054274?s=20