मोटर सायकल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कार्यवाही जारी

Share on:

इंदौर : शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करने एवं वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा चोरी गए वाहनों की पतारसी कर जप्त करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है।

उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में डीएसपी मुख्यालय अजय वाजपेयी के द्वारा थाना प्रभारी खुडेल महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 05 मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त निर्देशो पर इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत कार्यवाही करते हुए थाना किशनगंज, गौतमपुरा, देपालपुर, खुड़ैल सहित अन्य क्षेत्रान्तर्गत से वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर एक दर्जन से अधिक वाहन जप्त किये गए है।

इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खुड़ैल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी 1. महेश पिता कन्हैया मौर्य 20 वर्ष निवासी बबुलाल नगर, 2. रोहन पिता सन्दीप गोस्वामी 21 वर्ष निवासी पालदा, 3. मीनेश पिता मनीश सोनकर 20 वर्ष निवासी दुर्गा नगर को चोरी की दुपहिया वाहन के साथ पकड़ा गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से मोटर सायकिल (1) होण्डा MP09 qz 9743 2) बजाज MP09 vk 8417 (3) बजाज mp09 vn 3640 (4) हीरो mp 43dp 1400 (5) होन्डा शाईन बिना नम्बर को जप्त किया गया। पूछताछ पर दो दुपहिया वाहन थाना खुडेल, भवरकुआ, खजराना एवं जिला हरदा से वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडेल महेन्द्र सिंह भदौरिया , उपनिरीक्षक प्रशान्त, उपनिरीक्षक विक्रम प्रधान आरक्षक घनश्याम चौहान, प्रधान आरक्षक विजय आरक्षक पारस,प्रवीण,हरि शर्मा व सागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।